अमरावती

शहानुर के पानी से अंजनगांव का सब्जी बाजार जलमय

सतर्क रहने की चेतावनी

  • हिरापुर में घर गिरे, बेलगंगा नदी में बाढ

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२३ – शहानुर जलाशय ओवरफ्लो होने के कारण कल मंगलवार को बांध के गेट खोले गए. शहानुर नदी में पानी छोडा गया. इसके कारण अंजनगांव का भाजी बाजार जलमय हो गया था. तहसील के हिरापुर स्थित बेलगंगा नदी में बाढ आने के कारण घर ढह गए. चिखलदरा तहसील के खोंगडा, गिरगुटी, अंबापाटी, जामली, टेंबुरसोंडा, चौरयामल, वाकी, मोरघड यह शहानुर जलाशय के मुख्य स्त्रोत हैं. इस क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के कारण १०० प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है. अंजनगांव शहर के नदी किनारे रहने वाले सब्जी मंडी जलमय होने के कारण अधिकांश सब्जियों की दुकान में पानी घुस गया. इसके कारण सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक मार झेलना पडा. हाथगाडी विक्रेताओं की गाडियां पानी में डूब गई. उत्तरा नक्षत्र में बिजली की कडकडाहट के साथ हुई बारिश से संतरा, केले, फल बागान, पान, पानqपपरी, कपास, ज्वार आदि फसल को काफी नुकसान हुआ हैं. बारिश की वजह से इस परिसर में बाढ का खतरा बना हुआ है. शहानुर जलाशय में लगातार पानी बढते जा रहा है. जिसके कारण और ज्यादा पानी छोडे जाने की संभावना व्यक्त की है.

हिरापुर जलमय
तहसील के हिरापुर में मंगलवार की दोपहर मुसलाधार बारिश हुई. इसके कारण बेलगंगा नदी में बाढ आ गई. बाढ का पानी गांव में घूस जाने के कारण कुछ घर ढह गए. गांव तालाब की तरह दिखाई दे रहा था. गांव के अंदर लगभग १ फीट पानी बह रहा था. कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है. संतरे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई.

नदी किनारे रहने वाले सावधान रहे
नदी के किनारे रहने वाले नागरिक सावधान रहे. फिलहाल नदी के पानी का प्रवाह कम है. कोई भी बाढ के पानी में न जाए. पानी में कभी भी बढोतरी हो सकती है. इस वजह से नदी किनारे रहने वाले सभी नागरिक सावधानी बरते. – विश्वनाथ घुगे, तहसीलदार

Related Articles

Back to top button