* मेथी, पत्ता कोभी, फुल गोभी और बैंगन भी हुए सस्ते
अमरावती/दि.14– ठंड के दिनों में सब्जी, भाजी की बंपर आवक होने पर सभी के दाम नियंत्रण में है. लेकिन कडवा करेला के दाम आसमान छूने से सभी इसे लेकर हैरत कर रहे है. बीते तीन सप्ताह से टमाटर के दाम गिर गए तो बंपर आवक की वजह से 100 रुपए किलो बिकनेवाला बटाना 40 रुपए किलो पर आकर थम गया. इसी के साथ लहसुन के दाम भी नीचे आ रहे है.
बाजार में फलों के राजा आम से लेकर तरबूज, खरबूज सहित लगभग सभी मौसमी फलों की जबर्दस्त आवक है. इस बीच जबर्दस्त ठंड पडने से भाजी तथा सब्जी के दाम पूरी तरह से नियंत्रण में आ गए है. आलू, करेला, प्याज के दाम उम्मीद से कम नहीं हुए हैं. बाजार में कडवा करेला 80 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
रोजमर्रा की सब्जियों के अलावा पालक, हरा धनियां, चौलाई, मेथी आदि हरी सब्जी 10 रुपए प्रति गड्डी के रुप में बिक रही है. इसके अलावा फूल गोभी, पत्ता गोभी, बैंगन, टमाटर के दाम स्थिर तथा नियंत्रण में है. लेकिन कुछ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसको लेकर सभी हैरत जता रहे है. लेकिन गवार, ककडी, बीट, करेला, कद्दू, भेंडी, गाजर, बटाना, बरबटी, ढेंमसा, शिमला मिर्च, लवकी, तुरई के दाम उम्मीद से बहुत ज्यादा है. इसके अलावा आलू 40 रुपए, प्याज 40 रुपए, लहसुन 240 से 300 रुपए, अदरक 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे है.
* खुदरा बाजार में सब्जियों के भाव
सब्जी-भाजी प्रति किलो
फूल गोभी 20-30
पत्ता गोभी 40
गवार 80
बैंगन 20
टमाटर 20
ककडी 40
बीट 40
पालक 10 (गड्डी)
संभार 10 (गड्डी)
मैथी 10 (गड्डी)
सेपु 10 (गड्डी)
चौलाई 40 किलो
करेला 80
अदरक 80
हरी मिर्च 80
मूली 05 (नग)
कद्दू 40
भेंडी 80
गाजर 40
बटाना 40
बरबटी 80
ढेंमसा 60-80
शिमला 80
लवकी 40
तुरई 40
आलू 40
प्याज 40
लहसुन 240-300