
* हरि सब्जिया, लहसून, हरा धनिया हुआ महंगा
अमरावती/ दि.13-मानसून की बारिश के कारण बाजार मेें सब्जियों की आवक घटने लगी है. जिसका असर अब सब्जियों की कीमतों पर दिखने लगा है. खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम बढने से गृहिणियों का फिर से बजट बिगडा है. इन दिनों हरी सब्जियां जैसे मेथी, पालक व अन्य के साथ हरा धनिया, लहसून महंगा हो चुका है. मूसलाधार बारिश से स्थानीय समेत आसपास के इलाको से आनेवाली सब्जी की खुदरा बाजार में आवक कम हो चुकी है. बारिश के मौसम में पानी लगने से सब्जियां ज्यादा दिन नहीं टिक पाती, वह जल्दी खराब हो जाती है. जिसके चलते किसान सब्जियों का उत्पादन कम रखते है. जिससे बाजार में किल्लत महसूस होने लगती है. फिलहाल घरेलू गैस सिलेेेंडर के साथ खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम बढने से गृहिणियां चिंता व्यक्त कर रही है. विदर्भ की अनेक नदियां सुरक्षा सीमा से ऊ पर बहने लगी है. फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के साथ खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम बढने से गृहिणियां चिंता व्यक्त कर रही है. विदर्भ की अनेक नदियां सुरक्षा सीमा से ऊ पर बहने लगी है. जिसके कारण यातायात की समस्या भी निर्माण हुई है. आसपास के इलाकों से आनेवाली सब्जियों की आवक कम हो चुकी है.
जिससे ग्राहकों को तिगुने दाम में सब्जियां खरीदनी पड रही है. अब तक बाजार में वर्तमान के मुकाबले आवक अधिक रहने से सब्जी सस्ती मतलब 30 से 40 रूपये किलो तक बिक रही थी. लेकिन अब यही सब्जी 60 से 100 रूपये किलो बिक रही है. जिसमें मुख्य रूप से मटर 200 रूपये किलो, धनिया 140 रूपये किलो, लहसून 100 रूपये केलो, सिंगडी 120 रूपये किलो, मेथी 100 रूपये किलो, सिंगडी 120 रूपये किलो, मेथी 100 रूपये किलो, बीह 160 रूपये किलो तथा बरबटी 100 रूपये किलो बिक रही है. यह जानकारी सदगुरू सब्जी भंडार के संदीप ने दी है.
* सब्जियों की कीमतें
सब्जी कीमतें (प्र.कि) सब्जी कीमतें (प्र.कि)
आलू 30 लहसून 100
प्याज 20 सिंगडी 120
टमाटर 30 कैरी 80
भिंडी 60 गोभी 80
मटर 200 पत्ता गोबी 40
कचालू 80 सिमला मिर्च 80
तुरई 60 हरा प्याज 60
करेला 50 पालक 50
ढेमसा 80 मेथी 100
टोंडली 60 लौकी 40
बैगन 40 बीह 160
बडा बैगन 60 गवार 80
ककडी 40 पुदीना 15
गाजर 80 बरबटी 100
बीट 60 हरा लहसून 240
नीबू 80 रतालू 100
धनिया 140 बारीक मिर्ची 80
मिर्ची मोटी 80 काशी फल 40
अदरख 80 बिन्स 200