अमरावती

सब्जियों के दाम और भी बढने की संभावना

महंगाई के कारण थाली से गायब होने की नौबत

दर्यापुर / दि. 29- सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. सब्जी की आवक कम होने से यह महंगाई होने की बात सब्जी व्यवसायियों ने व्यक्त की है. इस वर्ष बारिश के आगमन में एक माह की देरी के कारण यह महंगाई हो गई है. साप्ताहिक बाजार में भी यह महंगाई महसूस हो रही है. तहसील के अनेक गांवों के नागरिक बाजार में सब्जी खरीदने दर्यापुर आते हैं. महंगाई के कारण आम नागरिकों की थाली से सब्जियां गायब होने की नौबत आई है.
अन्य राज्यों से आ रही सब्जी महंगे दाम पर बेची जा रही है. सब्जी के दाम और बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. स्थानीय खेतों से आने वाली सब्जियां बंद हो गई हैं. अब बच्चों के स्कूल शुरू होने पर टिफिन में रोजाना कौन सी सब्जी दें, ऐसा सवाल गृहिणियों को सता रहा है. घरेलू सब्जियों को ज्यादा पसंद दी जा रही है. सभी सब्जियों के दाम करीब 100 रु. प्रतिकिलो के आसपास हैं. उसी में प्याज के दाम ने भी आंखों में पानी लाया है.

Related Articles

Back to top button