अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – बारिश के दिनों में बाजार में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ने लगते हैं. इन दिनों सब्जियां भी कम हो जाती है. इसी कारण से बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. अधिकांश सब्जियां इन दिनों 40 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है. प्याज के साथ-साथ लहसून भी लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है. इन दिनों लहसून 160 रुपए किलो से बिक रहा है. एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि बारिश के दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. इस मौसम में पानी के कारण अधिकांश सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है. जिससे दामों पर असर पड़ता है.
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पहले ही किसानों ने सीमित मात्रा में सब्जियों का उत्पादन रखा. गर्मी के मौसम मेंं न मिलने वाली सब्जियां भी बाजार में दिखाई दी. अब नई सब्जियों की खेतों में बुआई शुरु हो चुकी है. किसानों के पास उपलब्ध सब्जियों का माल बाजार में बेचने के लिये लाया जा रहा है. इसके साथ ही समय की पाबंदी के कारण बाजार में अपेक्षित सब्जियों का स्टॉक उपलब्ध नहीं हो रहा है आदि कारणों की वजह से सब्जियों के दाम में वृद्धि होने लगी है. अदरक, लहसून महंगे होने का कारण कीचन का बजट गड़बड़ाया है. बावजूद इसके सब्जियों पर जीव जंतुओं के कारण खानपान में सब्जियां कम इस्तेमाल में लायी जा रही है. आवक कम होने से दाम पर भी असर पड़ रहा है.
सब्जियां कीमत रुपए सब्जियां कीमत रुपए
आलू 20 मिरची 80
प्याज 28 अदरक 80
टमाटर 25 लहसून 160
भिंडी 40 सिंगड़ी 140
कचालू 50 कैरी 50
तुरई 50 गोबी 60
करेला 60 पत्तागोबी 50
ढेमस 60 शिमलामिर्च 50
कुंदरु 40 पालक 40
बैगन बड़ा 60 मेथी 100
ककड़ी 40 लौकी 50
गाजर 50 बीह 150
बीट 50 गवार 80
नींबू 2 पुदीना 10
धनिया 80 बरबटी 60