अमरावती

सब्जियों के दाम अचानक बढे

गरिबों की थाली से गायब हुई सब्जियां

अमरावती/दि.29-मानसून का आगमन देरी से होने और बाजार में सब्जी की आवक कम हो जाने से जिले में सब्जियों के दाम काफी बढ गए है. बढते दाम के कारण गरिबों की थाली से सब्जियां गायब हो गई है.
जून माह के शुरुआत में बाजार में सब्जियां काफी सस्ती थी, इस कारण खुदरा बाजार में ग्राहकों की काफी चहल-पहल दिखाई देती थी. लेकिन इस वर्ष मानसून को आगमन देरी से होने और मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाने के कारण पिछले एक पखवाडे से सब्जी के दाम खुदरा बाजार में काफी बढ गए है. साप्ताहिक बाजार में भी हर दिन की तरह सब्जी के दाम दिखाई दिए. दर्यापुर तहसील के अनेक गांवों के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आते है. लेकिन दिनोंदिन बढते भावों के कारण गत सप्ताह साप्ताहिक बाजार में भीड कम दिखाई दी. परप्रांतों से आने वाली सब्जी भी महंगे दाम में बेची जा रही है. आगामी दिनों में और भी भाव बढने की संभावना दिखाई दे रही है. ऐसे में शुक्रवार 30 जून से शाला-महाविद्यालय की शुरुआत हो रही है. शालेय विद्यार्थियों को घर से हर दिन टिफिन देना पडता है. लेकिन सब्जी के भाव बढने से उनके सामने अपने पाल्यों के टिफिन में हर दिन कौन सी सब्जी देना यह प्रश्न निर्माण होनेवाला है.

Back to top button