अमरावतीमहाराष्ट्र

तेज रफ्तार कार की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

शेगांव-रहाटगांव मार्ग की घटना

अमरावती / दि.2– स्थानीय शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर बीती शाम 5 बजे के आसपास तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर स्थित फुटकर व्यापारियों के खोके को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते किशोर अजीत शर्मा (विलास नगर) नामक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. वही टेलरिंग का व्यवसाय करनेवाली रजनी शाम पुरी (42, देशमुख लॉन) नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में कार चालक सुनील जाजू ( 48) को गाडगेनगर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक शेगांव-रहाटगांव मार्ग स्थित फुटपाथ पर कई फुटकर व्यवसायियों के हाथ ठेले व खोके है. जिनमें किशोर शर्मा का सब्जी बिक्री व रजनी पुरी का टेलरिंग का खोका है. सोमवार की शाम ये दोनों ही लोग अपने-अपने व्यवसाय में व्यस्त थे. तभी रहाटगांव से शेगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एम.एच./27-डीई-9020 ने अचानक ही रास्ते के दूसरी ओर फुटपाथ पर स्थित इन दोनों के खोके को जाकर टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोर शर्मा व रजनी पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल ही इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर किशोर शर्मा ने दम तोड दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गाडगेनगर पुलिस ने कार चालक सुनील जाजू को अपने कब्जे में लिया तथा मामले की जांच शुरू की गई.

Related Articles

Back to top button