अमरावती

सब्जियों से लदा वाहन हाईवें पर पलटा

सुरक्षा बैरिकेट टूटा, रास्ते पर बिखरी सब्जियां

गुरूकुंज मोझरी के पास की घटना
तिवसा/ दि. 12- तिवसा की ओर से सब्जी लेकर जा रहा वाहन कल गुरूवार तडके 4.30 बजे गुरूकुंज मोझरी के पास पलटी खा गया. वाहन हाईवें के सुरक्षा बैरिकेट को तोडकर सर्विस रोड पर जाकर पल्टी खा गया. जिससे पूरे मार्ग पर सब्जियां बिखर गई. सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार टाटा एस मिनी ट्रक क्रमांक एम.एच. 14/ जीडी- 0176 अमरावती से तिवसा की ओर जा रहा था. गुरूकुंज मोझरी के पास स्टेट बैंक के सामने वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने के कारण वाहन बैरिकेट तोडते हुए सर्विस रोड पर पल्टी खा गया. जिसके कारण हरा धनिया, टमाटर व अन्य सब्जियां रोड पर बिखर जाने के कारण खराब हो गई. सौभाग्य से उस समय कोई भी रहागीर वहां से नहीं गुजर रहा था. जबकि उसी मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करनेवालों की काफी संख्या रहती है. इस दुर्घटना में वाहन चालक मामूली रूप से घायल हो गया. तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की है.

Back to top button