अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली मे सब्जी विके्रता पर चाकू से हमला

अमरावती/दि.4 – एक सिरफिरे युवक ने सब्जी विक्रेता से सारी सब्जी खरीदने के कारण पर से विवाद करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया. यह घटना भातकुली शहर के वाल्मिकी चौक पर घटित हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सब्जी विक्रेता राहुल नारायण आमझरे (33) यह भातकुली तहसील के वाल्मिकी चौक में सब्जी बेच रहा था. तब भूषण भीमराव भातकुलकर (31) नामक युवक वहां पहुंचा और सब्जी विक्रेता से सारी सब्जी के दाम पूछे. तब राहुल आमझरे ने 800 रुपए में सारी सब्जी बेचने की बात कही. लेकिन भूषण भातकुलकर ने यह सब्जी केवल 200 रुपए में मांगी. सब्जी बिक्रेता द्वारा इंकार करने पर भूषण ने उससे विवाद करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जख्मी राहुल आमझरे की शिकायत पर भातकुली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button