अमरावती/दि.15 – जिले के तिवसा स्थित पुरानी नगर पंचायत कार्यालय के सामने फुल विक्रेता व सब्जि विक्रेता के बीच हाथगाडी लगाने पर विवाद होकर मारपीट हुई. जिसमें एक ने कैची से सब्जी की गाडी लेकर आये युवक के हाथ पर वार कर उसे गंभीर जख्मी किया है. जख्मी पर अमरावती के जिला सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
हर्षल वानखडे की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने मारपीट करने वाले संदिग्ध आरोपी आकाश दशरथ बडवाइक व विशाल बडवाइक इन दो भाईयों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. फुलों का व्यवसाय करने वाले आकाश बडवाइक इस युवक ने कपील कैलाश वानखडे को गाडी आगे करने के लिए कहा, जिससे उनके बीच शाब्दिक विवाद व मारपीट हुई. आकाश बडवाइक व विशाल बडवाइक ने कैची से कपील वानखडे के हाथपर वार किये. खून से सनी हालत में कपील को तिवसा ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया तब उसे आगामी इलाज के लिए अमरावती के इर्विन अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने आकाश व विशाल इन दो भाईयों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
- सब्जियों की गाडी के लिए नगर पंचायत ने जगह निश्चित कर दी तो इस तरह का विवाद नहीं होगा, इस संदर्भ में नगर पंचायत को सूचना दी गई है.
– रिता उईके, पुलिस निरीक्षक तिवसा