अमरावती

तापमान बढते ही सब्जी की आवक हुई कम

नींबू और कच्चे आम के भाव बढे

अमरावती/दि.28– ग्रीष्मकाल की शुरुआत हो गई है. तापमान बढते ही मंडी में सब्जी की आवक अब कम होने लगी है. इस कारण कुछ सब्जियों के दाम बढे है. कच्चे आम और नींबू की मांग रहने से उनके भाव भी काफी हो गए है.
दिनोंदिन तापमान बढने से नागरिकों व्दारा नींबू शरबत और कैरी के पने की मांग बढ गई है. कैरी 80 से 100 रुपए किलो और नींबू 120 रुपए प्रति किलो बेचे जा रहे है. इसके अलावा कुछ सब्जियों के दाम भी बढ गए है. इसमें भिंडी 80 रुपए किलो, गवार 60 रुपए किलो, चवलाई भाजी 60 रुपए किलो, टोंडली 80 रुपए किलो, करेले 60 रुपए किलो, लौकी 60 रुपए किलो के अलावा मेथी, पालक, बैगन आदि 40 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा आलू और प्याज 20 रुपए प्रति किलो मिल रहे है.

* नींबू की हो रही आवक कम
हर वर्ष ग्रीष्मकाल श्ाुरु होते ही नींबू की आवक कम हो जाती है, इस कारण उसके भाव भी काफी बढ जाते है. जो नींबू ठंड के दिनों में 10 रुपए के 5 से 6 नग मिलते थे वह अब 120 रुपए किलो होने से 10 रुपए में केवल 2 नग मिल रहे है. एक तरफ आवक कम होने के बाद उसकी मांग बढने लगी है. मांग बढने और उसके भाव भी बढने से नींबू शरबत के भाव भी बढे है.

* खर्च में बढोतरी
सब्जी के भाव बढने के अलावा कैरी और नींबू के भी भाव बढने से बैंगन के खर्च में बढोतरी हुई है. इस कारण प्रति माह का आर्थिक बजट बिगड गया है.
– संगीता जोशी, गृहीणी

Related Articles

Back to top button