* प्याज टमाटर हुए सस्ते
अमरावती/दि.22– सब्जी मार्केट का हाल देखने से साफ है कि, हाल की बेमौसम बारिश की वजह से कुछ सब्जियां खासी महंगी हो गई है. जिसमें लहसून का नाम खास तौर से लिया जा सकता है. भीषण गर्मी के कारण भी सब्जियों पर प्रतिकूल असर पडा है. तरकारी को गीले बोरे से ढंककर रखना पड रहा है, ऐसी जानकारी रवि नगर के प्रमुख सब्जी व्यवसायी शिरभाते ने दी. उन्होंने बताया कि, प्याज और टमाटर अनपेक्षित रुप से सस्ते हो गये है. टमाटर 20 रुपए और प्याज 10-15 रुपए किलो बेचा जा रहा है.
* इस तरह है रेट
सब्जी विक्रेता बताते है कि, मार्केट में हरी सब्जियों की आवक सीमित हो गई है. जिसके कारण भेंडी, गोबी, मेथी, शेपू, 60 से 80 रुपए किलो हो गये है. मेथी की गड्डी 20 रुपए तक बेचनी पड रही है. हरा धनिया और पालक भी भाव खा रहा है. आलू 30 से 40 रुपए किलो और लगभग यहीं दाम करेले बैगन के है.
सब्जी विक्रेता संतोष फाटक ने बताया कि, बेमौसम बारिश में भीग जाने के कारण प्याज के दाम कम हो गये है. वहीं लहसून के फूटकर रेट 200 रुपए प्रतिकिलो हो गये है. बावजूद इसके लहसून की डिमांड कम नहीं हुई है.