अमरावती/ दि. १६– जिले में इस बार सब्जियों का लागत क्षेत्र बढ़ गया है. जिसके परिणाम स्वरूप सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आई है. किसानों का नुकसान होने से उनमें चिंता देखी जा रही है,वहीं व्यापारी समाधानी और ग्राहक खुश नजर आ रहे है. बटाना फल्ली ६० रुपए किलो से बिक रही है. सब्जियों के दाम कम होने से ग्राहकों में खुशी का वातावरण है. बाजार में सब्जियों की आवक बढने से दाम घटे है. पालक, संभार, मेथी की गड्डी १० रुपए में मिल रही है. ठंड के दिनों में सब्जियां के दाम कम होते है. इस बार दाम में भारी गिरावट आने से गृहणियों के रसाई का बजट स्थिर है.
पशुओं का चारा महंगा
पशुओं के लिए लगनेवाला चारा महंगा होने से पशुपालक चिंता में आ गए है. चारा के मुकाबले सब्जियों के दाम में भारी गिरावट दिखाई देती है.सब्जियों का लागत क्षेत्र बढने से जिले से सटे गांव से भी बाजार समिति में सब्जियां बिक्री के लिए आ रही है.
इस प्रकार है दाम
सब्जियां दाम (प्रतिकिलो)
प्याज—— २० रुपए
आलू——-२०
टमाटर——१०
पत्ता गोभी—-२०
फूल गोभी—-२०
भिंडी——-२०
बरबटी——१५
लागत खर्च भी निकलना मुश्किल
इस बार बारिश पर्याप्त होने से सब्जियों की लागत की गई. उचित दाम नहीं मिलने से लागत खर्च भी निकलना मुश्किल हो गया है.
नागोराव पांडे, किसान