अमरावती

सब्जियां होगी महंगी

फुटकर बाजार में आवक कम

अमरावती/दि.21 – गर्मी की लहर शुरू होते ही आगामी दिनों में सब्जी महंगी होने की संभावना है. बाजार में सब्जीभाजी की आवक कम हो गई है. सब्जी के भाव बढने के कारण उसकी आवक कम हो गई है. टिंडे, भिंडी व गवार की सब्जियां हाल ही में महंगी हो गई है. आगामी समय में फिलहाल सस्ती सब्जीयां महंगी हो गई है. शीतकाल में सब्जीभाजी की आवक अधिक होती है. विशेष रूप से हरी सब्जियों की आवक अधिक रहती है. परिणामस्वरूप इस सब्जियों की दर सामान्य रहती है. फिलहाल पालक, मेथी, गाजर, ककडी, चुकंदर, टमाटर, आलू, फूलगोबी, पत्तागोबी, हरा धनिया, मटर सस्ती है. करेले, बरबटी, टिंडे, शिमला मिर्ची, भिंडी, गवार की फल्ली इन सब्जियों की तुलना में महंगी है. हरी मिर्ची 50 से 60 रूपये किलो थोके बाजार में बेची जा रही है. फुटकर बाजार में वह 80 से 90 रूपये किलो है.
कद्दू थोक बाजार में 20 से 22 रूपये किलो है. फिलहाल उसकी आवक नहीं है. बाजार में सब्जीभाजी की आवक कम होने से सब्जी के भाव बढ गये है. फुटकर बाजार में सभी सब्जियों की कीमत 20 से 60 रूपये किलो है.

सब्जियां कीमत

आलू                20 रू. किलो
टमाटर             20 रू. किलो
मेथी                10 रू. किलो
हरा धनिया       10 रू. किलो
पालक             20 रू. किलो
ककडी             20 रू. किलो
फुलगोबी          40 रू. किलो
पत्तागोबी          30 रू. किलो
करेले              60 रू. किलो
शिमला मिर्ची    60 रू. किलो
हरी मिर्ची         80 रू. किलो
भिंडी               60 रू. किलो
गवार की फल्ली 60 रू. किलो

Related Articles

Back to top button