अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोवंश तस्करी करनेवाले वाहन को रोका, भारी तोडफोड

तीन गोवंश की मौत, नागरिकों में तीव्र रोष

* चालक वाहन छोडकर भागा, गोवंश को पहुंचाया गौरक्षण
* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव चौक की घटना
* नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को किया काबू
अमरावती /दि. 24– आज शुक्रवार 24 जनवरी को सुबह 7 बजे के दौरान टाटा-एस में अवैध रुप से गोवंश ठूंसकर बूचडखाना ले जाते समय गौरक्षकों ने इस वाहन का पीछा कर उसे रोका. वाहन में तीन गोवंश मृत पाए जाने पर संतप्त हुए गौरक्षकों ने वाहन की तोडफोड की. जिससे तनाव निर्माण हो गया था. नागरिकों के रोष को देखते हुए चालक अपना वाहन छोडकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और 11 गोवंश को सकुशल गौरक्षण पहुंचाया गया. यह सनसनीखेज घटना रहाटगांव चौक पर घटित हुई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गौरक्षकों को टाटा-एस में 14 गोवंश अवैध रुप से ठूंसकर बूचडखाना कटाई के लिए ले जाए जाते रहने की जानकारी मिलने पर कुछ गौरक्षक रहाटगांव उडानपुल के नीचे चौराहे पर खडे हो गए. उन्होंने वाहन देखते ही उसे रोका और उसका जायजा किया तब उसमें 14 गोवंश निर्दयता से ठूंसे हुए थे. इनमें तीन गोवंश मृत पाए गए, तब संतप्त गौरक्षकों ने वाहन की तोडफोड शुरु कर दी. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. नागरिकों के रोष को देखते हुए चालक वहां से भाग खडा हुआ. गौरक्षकों ने वाहन में से गोवंश को बाहर निकालकर मुक्त किया. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए सभी गोवंश को गौरक्षण पहुंचाया. पश्चात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लगातार गोवंश की तस्करी होती रहने से गौरक्षकों में तीव्र रोष व्याप्त है. आज समय पर पुलिस पहुंच जाने से बडी अनहोनी टल गई. घटनास्थल पर कार्रवाई के समय भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने आरोपी का टाटा-एस वाहन जब्त कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button