अमरावतीमहाराष्ट्र

मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन पटला, महिला की मौत

7 लोग घायल, नांदगांव पेठ के सावर्डी ग्राम की घटना

अमरावती /दि.28 – संतरे की कटाई करने के लिए मजदूरों को लेकर जा रहे वाहन का संतुलन बिगडने से पलटी हो गया. इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई तथा 7 लोग घायल हो गये. यह घटना गुरुवार को सुबह 10 बजे के दौरान महामार्ग के सावर्डी ग्राम के पास घटित हुई. मृतक महिला का नाम नांदगांव पेठ निवासी जमुना देविदास सावंत (25) है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
जानकारी के मुताबिक एमएच-06/बीडब्ल्यू-0534 क्रमांक के वाहन से कुछ मजदूर शेंदोला जा रहे थे. सुबह 10 बजे के दौरान सावर्डी गांव के पास वाहन चालक को झपकी आने से गाडी पर से उसका संतुलन बिगड गया और वाहन पलटी हो गया. इस दुर्घटना में जमुना सावंत नामक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि अनिता दिलीप तांबे और राजेश्री राजेश तोडासे (28), जयश्री राजेश तोडासे (19), चालक शेख अफजल (30) और दो अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सागर तात्या सोलंके (24) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button