अमरावती

बारात लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

लाश को छोड बाराती घटनास्थल से हुए फरार

  • मेलघाट के मोगर्दा गांव की घटना

धारणी/दि.10 – मेलघाट के मोगर्दा गांव से कल रविवार को दोपहर विवाह समारोह के लिए जा रहे बारातियों के वाहन को विपरित दिशा से आने वाले एक अन्य वाहन ने जबर्दस्त टक्कर मार दी. जिसमें एक बाराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार अन्य 40 लोग घटनास्थल से फरार हो गए है.
जानकारी के अनुसार मोगर्दा की बारु गांव की ओर एक बस में 40 बारातियों को ठुसकर विवाह समारोह के लिए ले जा रहे थे, लेकिन गडगा प्रकल्प मार्ग पर उस बस ने सामने से आ रहे वाहन को जबर्दस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि उबीलाल मंगल सावरकर (40) की जगह पर ही मौत हो गई. घटना को देखते हुए बस में सवार अन्य 40 बाराती लाश को मौके पर छोडकर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी धारणी पुलिस को मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोरोना के नियमों के तहत सीमित लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह उरकाने के आदेश दिये गए है, लेकिन बस में 40 बाराती शामिल रहने के कारण दुर्घटना के बाद कार्रवाई के डर से बाराती व वाहन चालक फरार हुए है. यह घटना धारणी से 18 किलोमीटर दूरी पर घटीत हुई. इस घटना को लेकर आसपास के गांवों में जमकर सनसनी मची है. पुलिस ने बस में सवार अज्ञात बारातियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button