अमरावती

बोगस नंबर लगाकर घूम रहा वाहन डिटेन

जांच में गंभीर खुलासे होने का दावा

* बोधिसत्व काले ने की विस्तुत जांच की मांग
अमरावती/दि.21 – 20 वर्ष पहले परिवहन विभाग द्बारा रद्द किया हुआ टीसी नंबर का इस्तेमाल कर बोगस दस्तावेजों के आधार पर नंबर प्लेट तैयार कर घूम रहे वाहन को दत्तापुर पुलिस ने डिटेन किया है. अमर शहीद भगतसिंग चौक में संजय सायरे से संबंधित 4 पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया. इस वाहन पर केंद्रीय मानवाधिकारी संगठन का राज्य उपाध्यक्ष अंकित फलक लगाया गया था. संबंधित वाहन अभी पुलिस के कब्जे में है. जांच में गंभीर खुलासे होकर इस वाहन का इस्तेमाल देश विरोधी कार्रवाईयों में किये जाने का शक शिकायतकर्ता बोधिसत्व काले ने आज एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किया.
कई वाहनों के झूठे दस्तावेज बनाकर बोगस नंबर प्लेट लगाकर धामणगांव रेल्वे परिसर में संगठित अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, ऐसी शिकायत बोधिसत्व काले ने दत्तापुर पुलिस को दी थी. जिस पर थानेदार श्याम वानखडे के मार्गदर्शन में एपीआई बारड ने कार्रवाई करते हुए अमर शहीद भगतसिंग चौक से टाटा इंडिगो ईसीएस वाहन क्रमांक एमएच 31 टीसी 0261 को डिटेन किया. यह वाहन संजय सायरे का है. उसने अपने वाहन पर केंद्रीय मानवाधिकारी संगठन का फलक लगा रखा था. संबंधित वाहन का इंजिन नंबर व चेचीस नंबर प्रादेशिक परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है. पश्चात संबंधित वाहन किसका है, इसका खुलासा होगा, ऐसा जांच अधिकारी बारड ने बताया. 20 वर्ष पहले रद्द किया गया व्यवसाय प्रमाणपत्र लगाकर घूम रहे संबंधित वाहन पर जो टीसी नंबर अंकित था वह 20 वर्ष पहले नागपुर के प्रशांत ततीवार के श्री ट्रेडर्स के नाम से पंजीकृत है, लेकिन संबंधित प्रमाणपत्र 1 फरवरी 2002 को रद्द किया गया, ऐसी जानकारी उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रुपकुमार बेलसरे ने सुचना अधिकार कानून अंतर्गत दी. जिससे यह ओर ऐसे कई वाहन अपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किये जा रहे है, ऐसा शिकायतकर्ता का कहना है. जिसकी विस्तुत जांच की मांग भी शिकायतकर्ता काले ने की है.

Related Articles

Back to top button