अमरावती

जेवड प्रभाग में वाहन लाइसेंस शिविर

प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में कार्यक्रम

अमरावती/ दि.7 – स्थानीय दस्तुर नगर जेवड प्रभाग क्रमांक 28 में प्रभागवासियों के सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रहार संगठना की ओर से महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में टू विलर व फोर विलर वाहन लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया.
आज इस दौर में वाहनों के लाइसेंस हर व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसी संकल्पना को मन में रखते हुए जेवड प्रभाग में वाहन लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन मुकेश घुंडियाल तथा दस्तुर नगर व जेवड नगर मित्र परिवार व्दारा किया गया. इस शिविर का प्रभाग के नागरिक व सिंधि समूदाय के लोगों ने बडे पैमाने पर लाभ उठाया. हर नागरिक तक लाभ पहुंचे यह प्रयास प्रहार महानगर व्दारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख मेहमान के रुप में प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, महानगर संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शहर संगठक मंगेश कविटकर, संगठक सचिव रोशन देशमुख, अभिजित गाेंंडाणे, श्याम कथे, महिला अध्यक्ष प्रिती साहू, श्याम इंगले, सिंधि समूदाय के विक्की घुंदियाल, विशाल ताडोजा, महेंद्र भागणिक, निरज कुरलेजा, कमल खत्री, गिरीश अरोरा, पवन घुंडियाल, रवि माघानी, हानी वर्मा, मनोज वर्मा, धीरज सोनी, सागर खत्री, दिलीप, राकेश घुंदियाल, प्रदीप जयस्वाल, दीपेश शाही, रजिक खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button