अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदिवासी नृत्य दल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल

10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई

* पांच अचलपुर के उपजिला अस्पताल में और एक इर्विन में भर्ती
अमरावती/दि.16 – बुधवार को सुबह बेलोरा अवाई अड्डे के लोकार्पण समारोह के लिए आने वाले धारणी तहसील के आदिवासी नृत्य दल का वाहन अमरावती मार्ग पर मेघनाथपुर फाटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार 17 आदिवासी घायल हो गये. इनमें से 10 जख्मियों को अचलपुर के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गई, जबकि पांच लोगों को वहीं पर भर्ती किया गया है. जबकि एक की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील का आदिवासियों को नृत्य दल आज सुबह बेलोरा हवाईअड्डे के लोकर्पण समारोह में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए एक वाहन में सवार होकर आ रहा था. इसमेें 16 आदिवासी लोग सवार थे. परतवाडा से अमरावती की तरफ जाते समय मेघनाथपुर फाटे के पास यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार 17 आदिवासी घायल हो गये. सभी घायलों को नागरिकों की सहायता से सरमसपुरा पुलिस ने अचलपुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें से 10 जख्मियों को मामूली चोटे आने पर उन पर प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई. जबकि पांच लोगों को अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. एक की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की जांच सरमसपुरा पुलिस आगे कर रही है.

* सभी जख्मी बेरदाबर्डा निवासी
बेलोरा हवाईअड्डे के लोकार्पण समारोह में अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए आने वाले आदिवासी मेलघाट के धारणी तहसील के बेरदाबर्डा के रहने वाले है. वह सुबह 4 बजे एमपी-09/एफए-0834 क्रमांक के क्रूझर वाहन में सवार होकर आ रहे थे. मेघनाथपुर फाटा के पास हुई दुर्घटना में वाहन में सवार 17 आदिवासी घायल हो गये. घायलों में दिनेश नारायण कास्देकर (17), मौजीलाल घोमका पाटनकर (65), तिलक राजेश कास्देकर (12), मंत्रणा भोजांग कास्देकर (60), सरिता शालिकराम कास्देकर (18), गोविंद ओंकार जावरकर (45), बंबू बारु सावलकर (55), संदीप लक्ष्मण कास्देकर (18), संगय गोविंद जावरकर (14), विशाल रामप्रसाद पटेल (21), कालमा सकाराम मावस्कर (50), नंदलाल हीरा धांडेकर (60), काशिराम शिकारी जांबेकर (50), स्वस्तिका मुन्ना कास्देकर (17), आरती राजू मावस्कर (17), संगीता रतीलाल बेठेकर (14) का समावेश है.

Back to top button