अमरावती

वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी हुआ इजाफा

बीते माह बिके 17 लाख वाहन

पुणे/दि.25 – लॉकडाउन के चलते उद्योग क्षेत्रो को काफी नुकसान सहन करना पडा. अनलॉक के बाद वाहन उद्योग क्षेत्र ने नुकसान को भुलाते हुए उद्योग क्षेत्र में नई ऊर्जा फुंकने का काम किया है. कोरोना के बाद पहली बार फरवरी 2021 में यात्री वाहन, वैन, स्कूटर, मोटरसाइकिल की बिक्री में औसतन 10 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है. मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर वाहन मिलाकर 17 लाख 8 हजार 235 वाहनों की बिक्री बीते माह हुई है.
यहां बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन घोषित होने के बाद सभी उद्योगों की डिमांड व आपूर्ति प्रभावित हुई. अब भी अधिकांश क्षेत्र मार्च 2020 का उत्पादन स्तर को भरकर निकालने के लिए प्रयास कर रहे है. आटो मोबाइल उद्योग इससे उभर रहा है. वाहन बिक्री के आंकडों से इसका पता लगाया जा सकता है. फरवरी 2021 माह के इंडस्ट्रीज कंजम्शन रिपोर्ट घोषित की गई है. जिसमें वाहनों की आंकडेवारी दी गई है. फरवरी माह में यात्री वाहन बिक्री का आंकडा 2.81 लाख पर है. फरवरी 2020 की तुलना में इसमें 17.9 फीसदी इजाफा हुआ है. यूटीलिटी श्रेणी के वाहन बिक्री में सर्वाधिक 45.3 फीसदी वृध्दि हुई है.

यात्री वाहन बिक्री फरवरी 2020-21

वाहन श्रेणी 2019-20 2020-21
पैसेंजर कार 1,48,541 1,55,128
यूटीलिटी वेहिकल 78,674 1,14,350
वैन 11,407 11,902
कुल 2,38,622 2,81,380

दुपहिया वाहन बिक्री फरवरी 2020-21

वाहन श्रेणी         2019-20         2020-21
स्कूटर                 4,22,168          4,64,744
दुपहिया               8,16,679          9,10,323
मोपेड                    55,802              51,445
इलेक्ट्रीक दुपहिया        138                   353
कुल                  12,94,786        14,26,865

Related Articles

Back to top button