चोरी के 3 दुपहिया वाहनों सहित वाहन चोर गिरफ्तार
गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.25 – वाहन चोरी से संबंधित एक मामले की जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर सूरज उर्फ मोन्ट्या गणेश तानोले (27, नवसारी) को अपनी हिरासत में लिया. जिससे की गई पूछताछ के बाद आरोपी द्वारा चुराये गये दो दुपहिया वाहनों सहित एक साइकिल को जब्त किया गया.
जानकारी के मुताबिक विगत 30 अगस्त की रात 8.30 बजे के आसपास राजेंद्र मधुकर सावरकर नामक व्यक्ति की हिरो मेस्ट्रो दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीके-1553किसी अज्ञात व्यक्ति ने चूरा ली थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. इस जांच पडताल के दौरान ही पुलिस को सूरज उर्फ मोंट्या तानोले के बारे में सूचना मिली. जिसे हिरासत में लेने के बाद उसक पास से हिरो मेस्ट्रो दुपहिया वाहन सहित बजाज एवेंजर मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27 बीपी 9545 तथा हिरो स्प्रींट कंपनी की साइकिल भी बरामद हुई. इन दोनों वाहनों को भी सूरज तानोले ने अलग-अलग स्थानों से चूराया था. जब्त वाहनों की कीमत 68 हजार रुपए आकी गई है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई प्रशांत माने व क्राइम पीआई ब्रह्मा गिरी के नेतृत्व के एपीआई मनोज मानकर, पोहेका नीलेश जुनघरे, संजय भिलाये, नापोकां नितिन कांबडी, राजेश गुरले, पोकां सागर धरमकर, सुशांत प्रधान व मतीन शेख के पथक द्वारा की गई.