
अमरावती/दि.16– राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत एक माल वाहक वाहन चोरनेवाले एक चोर को अपराध शाखा यूनिट क्रमांक 2 ने कार्रवाई कर सोमवार को पठान चौक से गिरफ्तार किया और उसके पास से माल वाहक वाहन जब्त किया. चोर का नाम सार्थक राजेंद्र वानखडे (22, शेगांव) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत माल वाहक वाहन क्रमांक एम. एच. 04/ ईबी-0714 चोरी गया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया था. जिसमें राजापेठ पुलिस स्टेशन व अपराध शाखा ने संयुक्त जांच आरंभ की और पठान चौक से वाहन सहित चोर को पकडा. पूछताछ के दौरान सार्थक वानखडे ने अपना गुनाह कबूल किया. यह कार्रवाई अपराध शाखा यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस उप निरीक्षक संजय वानखडे, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, संग्राम भोजने, नईम बेग, मंगेश शिंदे, राजीक रायलीवाले, चेतन कराडे, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे, संदीप खंडारे, चेतन शर्मा, राहुल दुधे ने की.