
अमरावती /दि.29- जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार बढती दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर दर्ज मामलों की जांच करते हुए जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पथक ने वर्धा जिले के आष्टी में छीपकर रह रहे राकेश रामराव भारसाकले (23, शहापुर, वरुड) नामक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही आरोपी के पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए. आरोपी राकेश भारसाकले ने वरुड एवं शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के वाहन चोरी की दो वारदातों को लेकर कबूली दी. जिसके बाद इस वाहन चोर को आगे की कार्रवाई के लिए वरुड पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन चुलपार व पुलिस कर्मचारी संतोष मुंदाने, बलवंत दाभने, सचिन मिश्रा, भूषण पेठे, रवींद्र बावणे, पंकज फाटे व हर्षद भुसे के पथक द्बारा की गई.