अमरावती

गोैवंश तस्करी करते समय वाहन का टायर फटा

 घायल मवेशियों को छोडकर चालक फरार 

  • अमरावती मार्ग के उड्डानपुल की घटना

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.८ – मध्यप्रदेश से रोजाना गौवंश की तस्करी की जा रही है. आज तडके ४.३० बजे फिर गौवंश की तस्करी करते समय पिकअप वाहन का टायर फट गया. यह घटना अमरावती मार्ग के अग्रवाल पेट्रोल पंप के आगे उड्डानपुल पर घटी. घायल मवेशियों को छोडकर वाहन चालक फरार हो गया. आखिर बजरंगदल, विश्व qहदु परिषद के सदस्यों ने मवेशियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. इसके बाद भी एक के पीछे एक तीन वाहन पुलिस के सामने से भाग निकलने में सफल रहे. महामार्ग पर रोजाना देर रात के समय गौवंश की तस्करी की जाती है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई बार वाहन पकडवाया फिर गौवंश तस्करी जोरों पर शुरु है. आज तडके ४.३० बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमएच ४८/टी २५७१ वरुड मार्ग से आकर अमरावती की ओर जा रहा था. उसमें गौवंश ठूसे हुए थे. इस दौरान अग्रवाल पेट्रोल पंप से उड्डान पुल पर जाते समय वाहन का टायर फट गया. वाहन चालक ने तत्काल सहयोगियों की सहायता से जो मवेशी घायल नहीं थे उन्हें दूसरे वाहन में भरकर भाग निकले, घायल मवेशियों को वहीं छोड दिया. खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता व पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. बीमार मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद क्रेन की सहायता से वाहन हटाकर यातायात सूचारु किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button