अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में बिंदास राँग साइड चलते है वाहन

यातायात पुलिस का ध्यान ही नहीं

* उडानपुल पर बढ रहे हादसे
* केवल 19 हजार का दंड वसूल
अमरावती/दि.15– शहर में रोजाना सैकडों वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को राँग साइड चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद विगत एक वर्ष के दौरान राँग साइड को लेकर केवल 38 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिससे स्पष्ट है कि, राँग साइड वाहन चलाने वालों की ओर यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. वहीं इर्विन से राजापेठ की ओर जाने वाले उडानपुल पर राँग साइड वाहन चलाना तो मानो हमेशा की ही बात हो गई है.

शहर में यातायात की व्यवस्था सुचारु रहे इस हेतु कई वर्ष पहले शहर यातायात विभाग को पूर्व एवं पश्चिम ऐसे दो शाखाओं में विभाजीत किया गया था. साथ ही 150 के आसपास ट्रैफिक सिपाहियों सहित दो पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का लावलष्कर तैनात किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी राँग साइड वाहन चलाये जाने की ओर यातायात पुलिस द्वारा सुविधापूर्ण अनदेखी की जा रही है. आरोप यह भी लगाया जाता है कि, यातायात पुलिस का ध्यान यातायात को सुचारु रखने की बजाय जुर्माना वसूल करने की ओर लगा रहता है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में यातायात पुलिस ने करीब 1 लाख 18 हजार 530 वाहन चालकों पर दंड लगाया.

जिसमें राँग साइड से वाहन चलाने वाले महज 38 लोगों पर ही दंडात्मक कार्रवाई की गई. संभवत: इसी वजह से जुर्माने से घबराने वाले दुपहिया वाहन चालक दंडात्मक कार्रवाई से बचने हेतु अपने वाहन धडल्ले के साथ राँग साइड लेकर निकलते है. इस तरह का नजारा श्री शिवाजी हाईस्कूल मेन से गर्ल्स हाईस्कूल चौक के बीच अक्सर ही दिखाई देता है. वहीं वॉलकट कम्पाउंड से निकलने वाले ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक इर्विन चौक से राजापेठ की ओर जाने वाले उडानपुल पर राँग साइड वाहन चलाते है. इसे रोकने हेतु इर्विन चौक वाले ढलान पर रोड डिवाइडर की लंबाई बढाई गई, ताकि लोगबाग उडानपुल पर यू-टर्न न ले सके और राँग साइड वाहन न चलाये, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे मामलों में कोई कमी नहीं आयी है.

* वाहन चालकों में अनुशासन रहना जरुरी
दोनों उडानपुल परिसर में यातायात पुलिस की तैनाती करना जरुरी है, ताकि राँग साइड वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाये जा सके. उडानपुल पर रोड डिवाइडर की लंबाई बढाने के बावजूद भी राँग साइड वाहन चलाने को रोका नहीं जा सका है. सबसे खास बात तो यह है कि, दुपहिया वाहनों के साथ-साथ कई बार कई कार चालक भी अपने वाहनों को उडानपुल पर राँग साइड की ओर से लेकर जाते है. जिससे उडानपुल पर अब तक कई बार सडक हादसे घटित हो चुके है. साथ ही आगे भी हादसे घटित होने की संभावना बनी हुई है.

* जनवरी माह में हुई 15 कार्रवाई
विगत वर्ष 2023 मेें की गई कुल 38 कार्रवाईयों में से केवल जनवरी 2023 में ही सर्वाधिक 15 कार्रवाईयां की गई थी. जिसके बाद फरवरी व जुलाई मेें 6-6, मार्च व अक्तूबर में 1-1, मई, जून व अगस्त में 2-2 तथा नवंबर माह में 3 कार्रवाईयां हुई. इसके अलावा अप्रैल, सितंबर व दिसंबर माह के दौरान यातायात पुलिस को राँग साइड से वाहन चलाने वाला एक भी व्यक्ति नहीं मिला. जबकि हकीकत यह है कि, रोजाना ही सैकडों लोग राँग साइड वाहन चलाते सभी को दिखाई देते है.

* इन स्थानों पर जमकर राँग साइड चलते है लोग
– शवागार से इर्विन चौक
जिला शवागार से इर्विन चौक की ओर जिला सामान्य अस्पताल के सामने से राँग साइड वाहन चलाते हुए मोर्शी रोड की ओर जाया जाता है. इर्विन चौक में दिन भर के दौरान विशिष्ट समय पर ही यातायात पुलिस की तैनाती रहती है औ शेष समय राँग साइड वाहन चलाने वालों के लिए मैदान खुला रहता है.
– नवाथे चौक
नवाथे चौक में होटल रंगोली पर्ल की ओर से अक्सर ही वाहन चालक राँग साइड आते है. यहीं स्थिति बडनेरा रोड पर डि-मार्ट के पास दिखाई देती है. जहां पर गोपाल नगर टी-प्वॉईंट से डि-मार्ट की ओर लोग अपने वाहन राँग साइड लेकर जाते है. इन दोनों स्थानों पर भीडभाड के समय यातायात पुलिस की तैनाती रहना बेहद जरुरी रहता है.

Back to top button