अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव थाना में कई वर्षों से लावारिस पडे है वाहन

संबंधित वाहन मालिक 31 मार्च तक कागजात के साथ रहें हाजिर

* पुलिस निरीक्षक वैभव पानसरे का आह्वान
अमरावती/दि.11-वलगांव पुलिस थाना में विगत 10 से 12 वर्षों से लावारिस स्थिति में दुपहिया व फोरविलर वाहन पडे है. शिकायतकर्ता मूल मालिकों ने वाहन के कागजात के साथ वलगांव पुलिस थाना में 31 मार्च को हाजिर रहने का आह्वान पुलिस निरीक्षक वैभव पानसरे ने किया है. लावारिस वाहनों की सूची वलगांव पुलिस ने प्रकाशित की है.
पुलिस थाना द्वारा दी गई तिथि तक संबंधित वाहन मालिक हाजिर रहना आवश्यक है. अन्यथा पुलिस प्रशासन जिम्मेदार नहीं रहेगा. 31 मार्च के बाद वाहनों की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरु होगी. इसलिए मूल मालिक अपने वाहन पुलिस थाना से ले जाएं, ऐसा थानेदार पानसरे ने सूचित किया है.
* लावारिस वाहनों की सूची
एमएच-27-एनजी-5331,एमएच-27 ई-8926, एमएच-27-जेड-6344, एमएच-27-ई-2924, एमएच-27-क्यू-4183, एमएच-27-डब्ल्यू-1809, एमएच-27-जे-4495, एमएच-27-आर 3473, एमएच-27-एन-4613, एमएच-27-ई-6159, एमएच-27-के-2335, विदाउट नंबर, एमएच-27-एस-5801, एमएच-27-6028, एमएच-27-जी-6977, एमए-27-बी-9101, एमएच-27-ई-3256, एमएच-27-जे-2570, एमएच-27-एन-6579, एमएफ-जेड-3347, एमएच-27-एम-2246, विदाउट नंबर, एमएच 27-क्यू 5576, एमएच-27-बीएस-8915, एमएच-27-एस-3454, एमएच-27-7563, एमएच-27-एम-5351, एमएच-27-96 इन वाहनों सहित अन्य कई वाहनों की सूची वलगांव पुलिस थाना की ओर से प्रकाशित की गई है. संबंधित वाहन मालिकों ने 31 मार्च तक वलगांव पुलिस थाना में संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

 

Back to top button