अमरावती

पदाधिकारियों के वाहन अधिकारियों की सेवा में

अमरावती/दि.14 – इस समय अमरावती महानगर पालिका व जिला परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में अब तक मनपा व जिप पदाधिकारियों की सेवा में रहनेवाले सरकारी वाहनों, कक्षों व कर्मचारियों को मनपा व जिप प्रशासन द्वारा वापिस अपने कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही इस समय पदाधिकारियों की सेवा में रह चुके वाहनों को मनपा व जिप अधिकारियो की सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है.
बता दें कि, विगत 8 मार्च को अमरावती महानगरपालिका तथा 20 मार्च को जिले का मिनी मंत्रालय कही जाती जिला परिषद का कार्यकाल खत्म हुआ. जिसके पश्चात दोनों ही स्वायत्त संस्थाओं में प्रशासक राज शुरू हुआ और अब तक पदाधिकारियों की सेवा में रहनेवाली तमाम सुविधाएं उनसे वापिस ले ली गई. वहीं सरकारी वाहनों को विविध विभाग प्रमुखों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. जिससे अब अधिकारियों द्वारा जिले का दौरा करने का रास्ता खुल गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, कई अधिकारियों ने निजी वाहनों को किराये पर ले रखा था. जिस पर काफी अधिक सरकारी पैसा खर्च होता था. किंतु अब प्रशासक के कार्यकाल में आर्थिक कटौती करना शुरू किया गया है.

Back to top button