अमरावतीमहाराष्ट्र

कोतवाली में जब्त वाहन हो गये कबाड

स्पेयर पार्ट नदारद

* लोग कह रहे – जादू से गायब हो गये क्या
* आरटीओ और जिलाधीश कार्यालय में भी वाहन हो गये भंगार
अमरावती /दि.15– चोरी, दुर्घटना अथवा जुर्माना के कारणों से आरटीओ, राजस्व और पुलिस द्वारा वाहन जब्त किये जाते है. किंतु अनेक वर्षों तक एक ही जगह रखे जाने से इन वाहनों के स्पेयर पार्ट निष्क्रिय हो जाते है अथवा कई मामलों में गायब हो जाते हैं, जिससे सवाल उठाया जा रहा है कि, क्या इन स्पेयर पार्ट को पैर आ जाते है?
जिले में अधिकांश थानों में रेत तस्करी और अन्य अपराधों के जब्त सैकडों वाहन यूं ही बेकार पडे है. कई जगह तो वाहन रखने की जगह भी नहीं दिखाई देती. राजस्व विभाग रेत, मुरुम, मिट्टी, खनन करने वाले पर कार्रवाई के बहाने वाहन जब्त कर थाने में जमा करा देते है. शहर के कोतवाली, राजापेठ, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, भातकुली, नांदगांव पेठ, फ्रेजरपुरा, गाडगे नगर, बडनेरा वलगांव आदि थानों के साथ ही यातायात विभाग में सैकडों वाहन पडे हैं.
दूसरी ओर जिला परिषद और जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे भी आउट डेटेड वाहन पडे है. पडे-पडे कबाड हो गये है. थानों में पडे वाहनों की तुलना में कबाड वाहनों की संख्या ज्यादा है.

* कौन ले जा रहा कलपुर्जे
पुलिस स्टेशन और शासकीय कार्यालयों में बेकार पडे वाहनों के स्पेयर पार्ट चोरी होने की आशंका है. बल्कि ऐसी कोई टोली सक्रिय होने का अंदेशा अधिकारी भी व्यक्त करते है. किंतु पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई शिकायत करने के लिए आगे नहीं आया. कलपुर्जे चोरी हो रहे है. बावजूद इसके कोई पूछता नहीं, इसलिए पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही.

* म्यूझिक सिस्टिम और डिस्क चोरी
राजस्व विभाग हो या पुलिस स्टेशन अथवा जिलाधिकारी कार्यालय और आरटीओ. सभी जगह जब्त वाहन परिसर मेें रखे जाते है. इन वाहनों से म्यूझिक सिस्टिम, डीजल टैंक और डिस्क के पैर आ जाने की बातें हो रही है. यह सभी चीजें तेजी से जब्त वाहनों से गायब हो जाती है. यह भी कहा जा रहा है कि, वाहन खडे है. किंतु उनके कलपुर्जे और स्पेयर दौड रहे हैं. कई वाहनों के पहिये गायब हो गये है. वहीं कुछ वाहनों में कीचड और मिट्टी भर गई है. कुछ वाहन तो केवल खाली डिब्बे जैसे हो गये है. उनके सभी कलपुर्जे यहां तक की सीटें भी लोग निकालकर ले गये. पुलिस शिकायत नहीं करती, एक्शन नहीं लेती.

Back to top button