अमरावतीमहाराष्ट्र

आठवां आर्मी वेटरंस डे मनाया

एक्स सर्विस मैन रैली

* संभाग के हजारों पूर्व सैनिक सहभागी
अमरावती / दि.15– 14 जनवरी को आठवें आर्मी वेटरेनस डे के उपलक्ष्य में अमरावती के जोग स्टेडियम मेें स्टेशन हेड क्वार्ट पुलगांव द्बारा एक्स सर्विसमेन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें अमरावती, यवतमाल, वाशिम, वर्धा और अकोला जिले के लगभग 1180 भूतपूर्व सैनिको आश्रितों एवं वीर नारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल एस के विद्यार्थी एवीएसएम, एसएम तथा ब्रिगेडियर कोषलेश पंघाल, स्टेशन कमांडर, मिलिट्री स्टेशन पुलगांव मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने रैली में आए हुए भूतपूर्व सैनिकों उनके आश्रितों और वीर नारियों की समस्याओं को सुना एवं उनका उचित हल करने का प्रयास किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड ऑफीस, आर्मी रिक्रूटमेंट आफीस नागपुर स्पर्श काउंटर, मेडिकल एंड डेंटल काउंटर तथा सीएसडी काउंटर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई. जिनका सभी लोगों ने फायदा उठाया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वीर नारियों एवं वीर माताओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पर्श काउंटर रहा. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन से जुडी हुई समस्याओं का तुरंत निवारण किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने तीन बार भारत माता की जय का जयकारा लगाया. कार्यक्रम का सफल आयोजन स्टेशन हेड क्वार्टर पुलगांव, एसपी (ग्रामीण) अमरावती जिला सैनिक वेलफेयर ऑफीस, अमरावती एवं अमरावती मनपा के प्रयास से किया गया.

Related Articles

Back to top button