अमरावती

वेंकटचलपति श्रीनिवास भगवान बालाजी के विधायक खोडके ने किए दर्शन

आरती कर विश्व के कल्याण हेतु की प्रार्थना

* काटपुर में दर्शन के लिए भक्तों की उमड रही भीड
अमरावती/दि.2– मोर्शी तहसील के काटपुर (ममदापूर) में वेंकटचलपति श्रीनिवास भगवान बालाजी की विधायक सुलभा खोडके हाथों आरती की गई. इस अवसर पर विधायक खोडके ने बालाजी के दर्शन कर सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ति व विश्वकल्याण हेतु प्रार्थना की. श्री व्यंकटेश बालाजी भगवान शरद पौर्णिमा माली उत्सव में भक्तगण बडी संख्या में शामिल हुए. भगवान व्यंकटेश को गोविंदा, श्रीनिवास, वेंकट इन नामों से पहचाना जाता है. आंध्रप्रदेश के तिरुमला पर्वत श्रृंखला में भगवान वेंकटेश्वर विष्णू के अवतार में विराजमान है. और तिरूपति मंदिर के प्रमुख देवता के रूप में उन्हें जाना जाता है. यहां पर उनकी स्वयंभू मूर्ति है. मोर्शी तहसील के काटपूर के ममदापुर में बालाजी के दर्शन करने में तिरुपति दर्शन की अनुभूति होती है.

ममदापुर स्थित श्री बालाजी संस्थान में ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया गया है. मंगलवार 31 अक्टूबर को विधयक सुलभा खोडके ने श्री बालाजी संस्थान को भेंट दी. उन्होंने श्री व्यंकटेश बालाजी की प्रतिमा का पूजन कर वेंकटचलपती बालाजी भगवान, देवी महालक्ष्मी और देवी पद्मावती का कृपाआशीर्वाद लिया. इसके पश्चात उनके हाथों भगवान बालाजी की आरती की गई. इस अवसर पर श्री बालाजी संस्थान के विश्वस्तों ने विधायक खोडके का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय यश खोडके, महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, श्री बालाजी संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र राठी, सचिव-जुगलकिशोर भट्टड, विश्वस्त साहेबराव धनसांडे, पुरुषोत्तम राठी उपस्थित थे. मंदिर में तिर्थस्थापना, भजनमाला, शयन आरती व प्रसाद, श्री व्यंकटेश स्तोत्र पठण, गांव में पालकी यात्रा, अभिषेक, ललित कीर्तन आदि कार्यक्रमों का लाभ भक्तगण ले रहे है.

Related Articles

Back to top button