अमरावतीमहाराष्ट्र

कहानी लेखन प्रतियोगिता में व्यंकटेश नेरकर द्वितीय

अमरावती/दि.7-डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, योग विभाग, बी.ए. योगशास्त्र के अंतिम वर्ष के छात्र व्यंकटेश नारायणराव नेरकर ने अमोलकचंद महाविद्यालय, यवतमाल में आयोजित विभागस्तरीय युवा महोत्सव 2024 के तहत कहानी लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. इस महोत्सव में अमरावती सहित वाशिम, बुलढाणा, अकोला और यवतमाल जिले से अनेक प्रतियोगी सहभागी हुए. व्यंकटेश ने पंच प्रण विषय के अनुसार देश के किसानों पर आधारित एक बहुत सुंदर कहानी लिखी जिसने परीक्षकों के दिल जीत लिए. यवतमाल के जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठोड, जिला युवा अधिकारी सारंग मेश्राम और विभागस्तरीय युवा महोत्सव के सभी आयोजकों ने व्यंकटेश को द्वितीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस सफलता से व्यंकटेश को अमरावती विभाग का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. विभागस्तरीय युवा महोत्सव के आयोजकों, उनके परिवार, शिक्षक, सहकर्मियों सहित सभी ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी.

 

Back to top button