अमरावतीमहाराष्ट्र

वेंटकॉन-2025 : कान, नाक, गला संगठन की वार्षिक परिषद का भव्य आयोजन

डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का उपक्रम

* एओआई-एचएनएस की विदर्भ स्तरीय परिषद
अमरावती/दि.8-एओआई-एचएनएस विदर्भ और डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अमरावती द्वारा वेंटकॉन-2025 का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद मरीजों पर मुफ्त शस्त्रक्रिया तथा शैक्षणिक सत्रों का एक अनूठा मिश्रण रहा. 1 और 2 फरवरी आयोजित इस सम्मेलन में कान, नाक और गला (ईएनटी) सर्जरी के क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, कान, नाक, गला चिकित्सकों और स्नातकोत्तर छात्रों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से ईएनटी चिकित्सक, निवासियों और मेडिकल छात्रों सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ.नीरज सूरी, डॉ.समीर भार्गव, डॉ.सत्यप्रकाश दुबे, डॉ.मीनेश जुवेकर, डॉ.अशेष भुमकर, डॉ.राजेश यादव, डॉ.राजेंद्र देशमुख, डॉ.समीर चौधरी, एवं डॉ.समीर ठाकरे ने अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान को साझा किया.
डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कान, नाक, गला विभाग के प्रमुख एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. नीरज मुरके के अनुसार यह सम्मेलन कान, नाक,गला चिकित्सको को ज्ञान साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया. इसमें आमंत्रित वक्ताओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला तैयार की गई और लाइव सर्जिकल प्रदर्शन जो ईएनटी सर्जरी में नवीनतम तकनीकों और प्रगति पर जोर दिया गया. यह आयोजन विदर्भ की अध्यक्ष डॉ. सोनाली खडक्कर, सचिव डॉ. गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष चिखले के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष – डॉ.नीरज मुरके, सचिव डॉ.क्षितिज पाटिल, कोषाध्यक्ष डॉ.राजन पुंडकर, संयोजक डॉ. शर्मिष्ठा बेले, सह अध्यक्ष डॉ.श्रीकांत महल्ले, डॉ.गिरीश तापड़िया, सह कोषाध्यक्ष डॉ.सुजीत डांगोरे, सह सचिव डॉ.रूपाली जैन, वैज्ञानिक समिति डॉ.मितेश खत्री, डॉ.नितिन मानकर, डॉ.वैभव लहाने, डॉ. तेजल लाखेकर, डॉ. प्राजक्ता मोवाले, डॉ.सृष्टि अगम, डॉ.आकाश वरहाडे, डॉ.दिलीप राजपूत, डॉ.सविता पाटनकर, डॉ.जितेंद्र नेरेकर, डॉ.रणधीर घोरपड़े, डॉ.वर्षा बोडखे, डॉ.के.बी.देशमुख, डॉ.सुरेश थोरात, डॉ.एम.एम.पाटिल, डॉ.बी.डी.बेलसरे, डॉ.गणेश काले, डॉ.अनिल पाटिल, डॉ.अनिल खरैया, डॉ.राजेन्द्र भंसाली, डॉ.गोपाल बेलोकर तथा डॉ.प्रफुल्ल वाघमारे उपस्थित थे.

Back to top button