संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर प्रदान
अर्हम युवा सेवा ग्रुप का सेवा कार्य
* राम सेवा समिति का विशेष सहयोग
अमरावती/दि.23-राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरित अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा इमरजेंसी मेडिकल सहाय प्रकल्प अंतर्गत राम सेवा समिति के विशेष सहयोग से हाल ही में श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल अमरावती के क्रिटिकल केयर युनिट में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त पोर्टेबल वेंटिलेटर प्रदान किया गया. अमरावती जिले के मरीजों के हृदय की लाइफ लाइन के नाम से सुविख्यात श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में दिन-ब-दिन बढ़ती मरीजों संख्या को ध्यान में रखते हुए अर्हम युवा सेवा ग्रुप ने राम सेवा समिति के सहयोग से, हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ अनिल सावरकर,सचिव श्री प्रा सागर पासेबंद, ट्रस्टी उषा ठुसे, राजेन्द्र दिगंबर, राजू मुकवाने, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. धवल तेली, डॉ. तायवडे आदि मान्यवरों की उपस्थिति में, अर्हम सेवकों द्वारा महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र का स्मरण कर, राम सेवा समिति की ओर से उमा केडिया द्वारा वेंटिलेटर का पूजन और पुष्पहार अर्पण कर संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल को वेंटिलेटर अर्पण किया गया. हॉस्पिटल के मुख्य सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, सचिव प्रा.सागर पासेबंद, ट्रस्टी उषा ठुसे, राजेन्द्र दिगंबर, राजू मुकवाने, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. धवल तेली, डॉ. तायवडे आदि मान्यवरों के साथ अर्हम युवा सेवा ग्रुप के प्रकल्प प्रमुख अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, अध्यक्ष विकास भाई देसाई, भव्य भाई धुवाविया, रितेश भाई पारेख, रोमित भाई पारेख, राम सेवा समिति सदस्य उमा केडिया, अर्हम सेवक राजुल देसाई, दर्शना मेहता, निकिता धुवाविया, अर्हम ग्रुप की पीआरओ दीपिका दामाणी आदि अर्हम सेवकों की प्रमुख उपस्थिति थी.