शहर में घूम रहे बिना नंबरवाले वीआर्ईपी वाहन
स्टिकर व अन्य चिन्हों का प्रयोग, यातायात पुलिस की अनदेखी
अमरावती /दि. 13– विधानसभा चुनाव हेतु लागू की गई आदर्श आचार संहिता की कालावधि दौरान प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया में पारदर्शकता व निष्पक्षता रखने हेतु कई उपायों पर अमल करना शुरु किया है. जिसमें विशेष तौर पर स्थिर निगरानी करनेवाले पथक तैनात किए गए है और इन पथकों द्वारा शहर में आनेवाले प्रत्येक वाहन की जांच-पडताल की जा रही है. ताकि, निर्वाचन कालावधि के दौरान पैसों व शराब को इधर से उधर लाने-ले जाने के काम सहित अन्य गडबडियों को रोका जा सके. साथ ही शहर के विविध प्रवेश मार्गो पर नाकाबंदी करते हुए वहां से गुजरनेवाले सभी वाहनों को रुकवाकर उनकी इन कैमरा जांच की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर में कुछ बडे व महंगे वाहन बिना नंबर प्लेट लगाए घूमते नजर आ रहे है. ऐसे वाहनों पर वीआईपी स्टिकर सहित अन्य कई चिन्हों का प्रयोग किया जाता है. जिसकी वजह से ऐसे वाहन जांच-पडताल से बच जाते है. साथ ही इस वजह से निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शकता को खतरे में कहा जा सकता है.
आदर्श आचार संहिता के नियमो पर कडाई से पालन क्यों नहीं हो रहा. शहर में बिना नंबर प्लेट लगाए घूम रहे वीआईपी वाहनों की जांच-पडताल क्यों नहीं की जा रही. ऐसे वाहनों की यातायात पुलिस द्वारा अनदेखी क्यों की जाती है और प्रशासन द्वारा ऐसे मामलो की ओर कोई गंभीरता क्यों नहीं दिखाई जाती, ऐसा सवाल भी सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा है.
* वीआईपी स्टिकर लगाकर वाहन होते है फुर्र
जिले के प्रमुख मार्गो पर 24 जगह स्थित निगरानी पथक, 60 फ्लाईंग स्क्वॉड व 34 वीडियो सर्वेक्षण टीम तैनात किए गए है. साथ ही अन्य पथकों द्वारा भी प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है. चुनावी प्रक्रिया में पैसों का दुरुपयोग नहीं होगा. इस बात पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वाहन की जांच-पडताल की जा रही है. लेकिन ऐसी जांच-पडताल से कई वीआईपी स्टिकर रहनेवाले वाहन छूट जाते है.
* शहर के प्रमुख मार्गो पर स्थित निगरानी पथक
शहर में आनेवाले सभी प्रमुख मार्गो पर स्थित निगरानी पथको की नजर है, ऐसा जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है. इन सभी स्थानों पर वाहनों की इन कैमरा जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरो के जरिए भी ऐसे वाहनों पर नजर रखी जा रही है. इसके बावजूद शहर में बिना नंबर वाले कई वाहन वीआईपी स्टिकर लगाकर घूम रहे है. जिसके चलते सवाल उपस्थित हो रहा है कि, शहर की सीमा पर मौजूद स्थित निगरानी पथको सहित अन्य पथकों की नजर से बचकर ऐसे वाहनो ने शहर में प्रवेश कैसे किया.
राज्य परिवहन विभाग द्वारा विशेष स्पॉट का निर्माण किया गया है. बिना नंबर वाला कोई भी वाहन दिखाई देने पर ऐसे वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है.
– उर्मिला पवार, आरटीओ.