नेट-सेट प्रमाणपत्र की विद्यापीठ द्वारा जांच
अमरावती/दि.26– वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा, पुलिस आयुक्त कार्यालय, अमरावती शहर की ओर से 19 शिक्षकाेंं के बोगस नेट/सेट संबंध में 7 सितंबर 2023 को प्राप्त हुए पत्र के तहत सभी महाविद्यालयों को नेट/सेट पात्रता प्रमाणपत्र की जांच करने के लिए विद्यापीठ की ओर से पत्र दिया गया था. तथा नेट प्रमाणपत्र संबंध में यूजीसी को, सेट प्रमाणपत्र संबंध में सेट भवन, व अॅग्रीकल्चरल साईंटिस्ट रिक्रुटमेंट बोर्ड, नई दिल्ली को नेट/सेट पात्रता प्रमाणपत्राेंं की जांच करने के लिए पत्र भेजा गया.
महाविद्यालय ने यूजीसी द्वारा, सेट भवन से नेट/सेट प्रमाणपत्र की जांच कर रिपोर्ट और प्रमाणपत्र विद्यापीठ को भेजा है. यह प्रमाणपत्र योग्य होकर इस संबंध में आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक को 16 दिसंबर 2023 को सूचित किया गया था. अन्य 14 शिकायतकर्ताओं ने विद्यापीठ से स्वतंत्र शिकायत की. इन शिकायतकर्ताओं को लिखित सबूत व प्रतिज्ञालेख स्वरूप में शिकायत दर्ज करने संबंध में विद्यापीठ द्वारा सूचित किया है. प्राप्त शिकायतों पर भी विद्यापीठ ने कार्यवाही की है. तथा 8 उम्मीदवारों के नेट/सेट प्रमाणपत्र सहीं होने की जानकारी महाविद्यालय/यूजीसी द्वारा प्राप्त हुई है. आगे की कार्रवाई शुरु है. कला व विज्ञान महाविद्यालय, कामरगांव, जिला वाशिम इस महाविद्यालय के सुरेंद्र तुलशीराम चौहाण का नेट का प्रमाणपत्र फर्जी होने की शिकायत मिली थी. इस पर विद्यापीठ ने यूजीसी को पत्र भेजकर पूछताछ की. यूजीसी ने सुरेंद्र चौहाण को नेट का प्रमाणपत्र बोगस होने संबंध में सूचित किया. उनकी शिक्षक मान्यता रद्द करने संबंध में कार्रवाई विद्यापीठ स्तर पर शुरु है, यह जानकारी विद्यापीठ की ओर से कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने दी.