अमरावती

बेहद ओजस्वी है साढे तीन वर्ष की ओजस्वी

दुनिया के हर देश की राजधानी का नाम हैं कंठस्थ

  • इंटरनैशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस् में नाम दर्ज

अमरावती/दि.9 – महज साढे तीन वर्ष की आयु में ओजस्वी देशमुख नामक बच्ची देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों और उनकी राजधानीवाले शहरों के नाम कंठस्थ कर चुकी है और सवाल पूछने पर पलक-झपकने से पहले वह इससे संबंधित जवाब देती है. जिसके चलते इस बच्ची का नाम इंटरनैशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस् में दर्ज किया गया है.
बता दें कि, धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत मंगरूल दस्तगीर गांव निवासी अजय देशमुख के पुत्र अनिरूध्द देशमुख कुछ वर्ष पूर्व नासिक जाकर बस गये, जो इसरो में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत है. साथ ही उनकी पत्नी प्रगति देशमुख भी एमएससी की पदवी प्राप्त है. इन दोनों की साढे तीन वर्ष की बेटी ओजस्वी देशमुख ने होश संभालते ही जिले व राज्यों के नक्शों के साथ खेलना शुरू किया और देखते ही देखते देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व उनकी राजधानियों के नाम याद कर लिये. इसके बाद ओजस्वी ने दुनिया के सभी देशों और उनकी राजधानियों के नामों को भी कंठस्थ कर लिया और अब वह इससे संबंधित सवाल पूछने पर पलक-झपकते ही इसका जवाब देती है. ओजस्वी की इस काबिलियत को देखते हुए उसका नाम इंटरनैशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. साथ ही इस उपलब्धि के चलते ओजस्वी देशमुख ने बेहद कम उम्र में अमरावती जिले का नाम रोशन किया है.

Related Articles

Back to top button