अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पंचदीप मंडल में अति भव्य दुर्गा देवी

झांकी का श्रीगणेश डॉ. संतोष महाराज के हस्ते हुआ

* उमडे दर्शनार्थी, मान्यवरों की भी उपस्थिति
अमरावती/दि. 4 – अंबागेट के ठीक पास स्थित श्री पंचदीप नवरात्रि महोत्सव समिति में मां अंबे की अत्यंत दिव्य स्वरुप की सिंहासन पर विराजमान और पास में सिंह सहित भव्य दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. झांकी का उद्घाटन गुरुवार शाम 7 बजे शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोष महाराज के हस्ते बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, राजेश साहू, डॉ. सौरभ राठी, शिवानंद चौधरी, अभिषेक पंजाबी, मंडल के अध्यक्ष विनय सिंगरे सहित मान्यवरों की उपस्थिति रही. डॉ. संतोष महाराज ने फीता काटकर झांकी का उद्घाटन किया. उपरांत माता रानी की महाआरती की गई. सभी ने महाआरती में उल्लासपूर्ण सहभाग दर्शाया.
* हर कोई दिव्य स्वरुप देख अभिभूत
देवी का विशाल, दिव्य स्वरुप दर्शनार्थी को मुग्ध कर रहा है. प्रत्येक यह देवी देख अभिभूत हो रहा है. अंबा माता और एकवीरा माता के दर्शन हेतु आए भाविक अंबागेट के पास स्थित पंचदीप मंडल में विराट स्वरुप देवी को देख हर कोई अपनेआप को धन्य मान रहा है. युवा वर्ग देवी की फोटो अपने मोबाइल फोन कैमरे में लेकर उसे जमकर शेयर कर रहा है.
* उद्घाटन अवसर पर उपस्थिति
अध्यक्ष विनय सिंगरे के साथ ही नवरात्रि उत्सव समिति के कार्याध्यक्ष डॉ. आशीष येवतीकर, अध्यक्ष गौरव हरणखेडे, उपाध्यक्ष विशाल कपिले, सचिव शिवलिंग गरड, सहसचिव भूषण विलायतकर, कोषाध्यक्ष सिद्धांत बिजोरे, कार्याध्यक्ष बंटी गुप्ता सहित महिला समिति की रानी राजगुरे, नीतू राजगुरे, प्रीति सरवैया, शीतल सरवैया, करिश्मा पिंपलकर, रंजना उमरवैश्य, पूर्वा शिरभाते, प्रिया उमरवैश्य, नेहा उमरवैश्य, दिशा गुल्हाने, अलका नागरिया, सुषमा बिजोरे, सुनीता राजगुरे, सपना गुल्हाने, प्रियंका घुरडे, कल्पना नंदनवार, कीर्ति हरणखेडे, नीशा डोलस, श्वेता पनपालिया, सलाहकार समिति के राजेश राजगुरे, अमित उमरवैश्य, प्रवीण घुरडे, मोनू देसाई, रोहित नंदनवार, सुमीत उमरवैश्य, संकेत घाडगे, सागर शिरभाते, मनीष सरवैया, आशीष सरवैया, अवनीश डोलस, सुमीत घोलप, योगेश ठाकुर, शिव बोरकर, नीलेश शिरभाते, राजकुमार अग्रवाल, आलोक मंत्री, ुलकीश पनपालिया, अभिनव पिंपलकर, अभिजीत बारसकर, जीतेंद्र उमरवैश्य, शुभम विंचुरकर, ओम सरवैया, संचित लाखे, अक्षय विलायतकर, सचिन पेठे, निकलेश पिंपलकर, सतीश बिलबिले, मोरु श्रीवास आदि अनेक का समावेश है. रोज शाम 7 बजे आरती की जा रही है. उल्लेखनीय है कि, आयोजन का यह 31 वां वर्ष है.

Related Articles

Back to top button