
* अपने जानवर लाने की अपील
अमरावती/ दि. 26– स्वस्ती श्री त्रिवेणी फाउंडेशन मुंबई जनकल्याण ग्रुप मुंबई गोकुलम गौरक्षण संस्था नांदुरा बु.ता. जि. अमरावती महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पशु शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में पशु वैद्यकीय महाविद्यालय, नागपुर, अकोला व पशुसंवर्धन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. अत: सभी पशु पालकों को सूचित किया जाता है कि रविवार 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक गोकुलम गौरक्षण संस्था नांदुरा में अपने बीमार पशु सहित उपस्थित रहे.
इस शिविर में तकनीकी काम किए जायेंगे. शल्य चिकित्सा शिविर में शस्त्रक्रिया विभाग, पशु प्रजनन विभाग, औषधोपचार विभाग इस विभाग से पशुओं पर उपचार किया जायेगा. जिसमें सींगों का कैंसर, हर्निया, आंखों का कैंसर, पूंछ का कैंसर, पेट में से प्लॉस्टिक निकालना, रिंगणे का ऑपरेशन, कुत्ते व बिल्ली के अन्य ऑपरेशन तथा घोडे के जेल्डिंग ऑपरेशन, गाय-भैंस की गर्भ जांच,अंधत्व की जांच , बार- बार उलटनेवाली गाय की जांच आदि बीमारियों के जानवरों का रोग निदान व उपचार विशेषज्ञ वैद्यकीय मंडली की ओर से किया जायेगा. इस भव्य शिविर का लाभ सभी गोपालक व पशुपालक ले. ऐसा आवाहन गोकुलम गौरक्षण संस्था की ओर से किया गया है. शिविर में पशु पालकों के भोजन की व्यवस्था की गई है तथा सभी पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था की गई है. पंजीयन करनेवालों को प्रधानता दी जायेगी. ऑपरेशन के लिए जानवर को एक दिन पहले रात 7 बजे भूखा रखे व गोकुलम गौरक्षण संस्था में उपचार के लिए भर्ती करेे. अधिक जानकारी के लिए डॉ. चंद्रशेखर गिरी- 9371294391, वीरेंद्र कोरे – 9325124891, अभिषेक मुरके- 9665113111 पर संपर्क करें.