बकाया पीएफ के लिए वीएचएम इंड्रस्टिज के कर्मचारी हडताल पर
2 वर्ष का बकाया तुरंत अकाउंट में भरने की मांग
अमरावती/दि.1 – नांदगांव पेठ एमआईडीसी के वीएचएम कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर व कामगारों ने 2 वर्ष का बकाया पीएफ अकाउंट में तुरंत भरने की मांग को लेकर हडताल शुरु की है. जब तक यह निधि कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में भरा नहीं जाता, तब तक काम पर नहीं लौटने की चेतावनी भी कंपनी प्रशासन को सौंपे निवेदन में दी गई है.
वीएचएम इंड्रस्टिज लिमिटेड में कार्यरत ऑपरेटर व कामगार अनिल विश्वकर्मा, अक्षय सावले, उमेश साहू, रुपेश राउत, अभिजित गजभिये, करण ढोके, रोहित पाटील, संदेश वानखडे समेत 96 कर्मचारियों ने कामगार उपायुक्त समेत वीएचएम इंड्रस्टीज के एचआर कार्यालय के त्रिवेदी को निवेदन सौंपकर हडताल काल में कंपनी का जो नुकसान होगा, उसके लिए कंपनी व्यवस्थापन ही जिम्मेदार रहेंगा, उसी प्रकार यदि कर्मचारियों का हडताल काल में वेतन काटा गया, तो कर्मचारी तीव्र आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी भी दी गई है.