पहलगाम के हमले का विहिंप व बजरंग दल ने किया निषेध
तहसीलदार व थानेदार को सौंपा ज्ञापन

धामणगांव रेलवे/दि.26-जम्मू कश्मीर के पहेलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 भारतीयों को अपनी जान गंवानी पडी. इस घटना से संपूर्ण भारतीय जनमानस में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धामणगांव प्रखंड की ओर से धामणगांव रेल्वे के तहसीलदार व थानेदार को ज्ञापन देकर निषेध जताया गया. धर्म पूछकर गोली मारने वाले कृति का तीव्र निषेध इस समय किया गया. विविध मांगे व निषेध ज्ञापन लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व छत्रपति शासन संघटना तथा अनेक सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली हिंदू संगठनों ने सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया है कि, पाकिस्तान आतंकवादियों को सबक सीखाना हीं चाहिए. इस हमले का बदला निश्चित लेना चाहिए, यह मांग सरकार से की गई. ज्ञापन देते समय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व छत्रपति शासन संघटन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.