अमरावतीमहाराष्ट्र

औरंगजेब की कब्र हटाने विहिंप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार के माध्यम से सीएम से की मांग

चांदूर रेल्वे/दि.17-महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में स्थित औरंगजेब की कब्र हटाने ने के लिए बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद की ओर से उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे के माध्यम से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
चांदूर रेल्वे तहसील के विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि, औरंगजेब ने हिंदू मंदिर तथा राज्य की जनता पर क्रूरता से अत्याचार किये. आज संपूर्ण भारत यह हिन्दू राष्ट्र बना. ऐसे में औरंगजेब की कब्र, स्मारक यहां रहना यह उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार ने इस कब्र को हटाना चाहिए अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कार सेवक औरंगजेब की कब्र को नष्ट करेंगे ऐसा लिखित निवेदन दिया. इस समय गजानन ठाकरे, बच्चु ऊर्फ प्रमोद हरगोविंद वानरे, गोलु यादव, केतन कलंबे, चेतन भोले, प्रतिक सवाने , संस्कार राय, अंकीत कदम, जगदिश होले, शुभम होले, आदित्य भैसे, रुपेश फरकुंडे, मंगेश ठाकरे, किरण जाधव, तुषार खोडके, रवि राऊत, पंजाब राऊत, सोनु विश्वकर्मा और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button