अमरावतीमहाराष्ट्र
विहिंप-बजरंग दल ने डीसीपी शिंदे का माना आभार

अमरावती-हर साल की तरह इस साल भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई. श्री रामनवमी शोभायात्रा दौरान पुलिस प्रशासन ने नियोजनबद्ध व्यवस्था व सुरक्षा सुनियोजित करने से संपूर्ण हिंदू समाज ने राम नवमी शोभायात्रा उत्सव में सहभागी होकर आनंद लिया. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से डीसीपी गणेश शिंदे व संपूर्ण पुलिस प्रशासन का शॉल व श्रीफल देकर आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर संगठन के विहिंप विभाग मंत्री बंटी पारवाणी, श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती के संरक्षक अनिल साहू, विभाग बजरंग दल संयोजक सिद्धू सोलंकी, श्रीराम नवमी शोभायात्रा संयोजक अनिल शर्मा, महानगर बजरंग दल संयोजक त्रिदेव देंडवाल, सहमंत्री विजय खडसे, भूषण दलाल, श्रेयस बाडाबूचे उपस्थित थे.