अमरावतीमहाराष्ट्र

4 सत्रों में हुई विहिंप की विभाग बैठक

क्षेत्रीय मंत्री शेंडे ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.10– विश्व हिंदू परिषद अमरावती विभाग की बैठक क्षेत्रीय मंत्री गोविंद शेंडे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई. सैकडों की संख्या में विहिंप कार्यकर्ता उपस्थित थे. 4 सत्रों में हुई बैठक में परिषद का काम अधिक सुदृढ करने पर बल दिया गया. प्रांत गोरक्षा प्रमुख अतुल आयचित, विभाग मंत्री बंटी पारवानी, जिला अध्यक्ष प्रमोद बोंडे, जिला मंत्री रुपेश राउत मंचासीन थे.
बैठक में अमरावती विभाग में जोरदार पद्धति से शुरु विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की जानकारी ली गई. गोंविद शेंडे ने आने वाले समय में हिंदू के रक्षण हेतु विहिंप, बजरंग दल को संपूर्ण बल से तैयार रहने का आवाहन किया. बैठक को सफल बनाने त्रिदेव डेंडवाल, आकाश पाली, दीपक पाठक, धर्मेंद्र गुप्ता, अश्विन चौधरी, प्रकाश लुंगीकर, अक्षय निनावे, करण सोलंकी, सतीश कुरील, राम पाठक, रोहण कलसकर, शुभम अनासाने, सृजल अनासाने, कार्तिक नाचनकर और अन्य ने प्रयत्न किये. विहिंप, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का समापन पूर्णाहूति मंत्र व जयघोष से किया गया.

Related Articles

Back to top button