* यात्रा पालक पारवानी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.29- विश्व हिंदू परिषद अंतर्गत बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा कल 30 सितंबर को सुबह 9 बजे अंजनी ग्राम अर्थात अंजनगांव सुर्जी से प्रारंभ हो रही है. दर्यापुर मार्ग से जिले के विभिन्न देहाती भागों में यह यात्रा जाएगी. शहर यात्रा प्रमुख रवि दवे हैं. अमरावती शहर में 3 अक्तूबर को शाम 4 बजे कठोडा नाका से प्रवेश करेगी. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में यात्रा पालक बंटी पारवानी ने दी. उनके साथ चेतन वाटणकर, रुपेश राउत तथा विहिंप के जिलाध्यक्ष प्रमोद बोंडे भी उपस्थित थे. पारवानी ने बताया कि श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूर्ति एवं विश्व हिंदू परिषद की सष्ट्याब्दपूर्ति निमित्त यात्रा आयोजित है. उन्होंने यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया. पहले चरण में गांव-देहात, दूसरे चरण में अमरावती शहर और तीसरे चरण में फिर गांव-देहात का भ्रमण करते हुए 9 अक्तूबर को शाम 7 बजे वरुड में यात्रा का समापन होगा.
3 अक्तूबर को सौरभ कॉलोनी, पंजाबराव देशमुख कॉलोनी, महेंद्र कॉलोनी, साहूबाग, मसानगंज, मोरबाग, विलासनगर, रामपुरी कैम्प होते हुए शाम 7 बजे मोरबाग चौक के हनुमान मंदिर में सभा होगी. 4 अक्तूबर को सुबह 9 बजे रामपुरी कैम्प से पंचवटी चौक, कांता नगर, कैम्प, वडाली, आशियाना क्लब, फ्रेजरपुरा, प्रशांतनगर, कल्याणनगर, रुक्मिणी नगर, हमालपुरा, बेलपुरा, राजापेठ, गोपालनगर, शंकनगर, फर्शी स्टॉप पर रात 8 बजे सभा होगी. 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे यात्रा जवाररोड, भाजीबाजार, बुधवारा, अंबागेट, अंबामाता मंदिर, भूतेश्वर चौक, शीलांगण रोड, रविनगर, सातुर्णा, साईनगर होते हुए बडनेरा पहुंचेगी.