अमरावती

28 को विएमवि का शताब्दी महोत्सव समापन समारोह

उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में होगा आयोजन

* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि
* पत्रवार्ता में संचालक डॉ. अंजलि देशमुख ने दी कार्यक्रम की जानकारी
अमरावती/दि.26 – विदर्भ के शिक्षा क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित रहने वाले शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था यानि विदर्भ महाविद्यालय ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लिए है और इन 100 वर्षों के दौरान संस्था ने मध्य भारत में एक नामांकित शैक्षणिक संस्था के तौर पर अपना स्थान अबाधित रखा है. यह अपने आप में अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए बेहद आनंद व गर्व का क्षण है. जिसे साकार करने हेतु संस्था द्बारा आगामी शुक्रवार 28 जुलाई को संस्था के हिरक महोत्सव यानि संगीतसूर्य केशवराव भोसले सभागृह में शताब्दी महोत्सव समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित होेने जा रहे समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बतौर प्रमुखअ तिथि उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की संचालक डॉ. अंजलि देशमुख द्बारा दी गई.
आज विएमवि परिसर स्थित अपने दालान में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था चालक डॉ. अंजलि देशमुख ने बताया कि, संस्था के शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ विगत अप्रैल माह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया था और विगत 4 माह से चले आ रहे शताब्दी महोत्सव में विभिन्न गौरवपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा. वहीं अब आगामी 28 जूलाई को इस शताब्दी समारोह का समारोहपूर्वक समापन किया जाएगा. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा व रामदास तडस, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक एवं दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष (मंत्री दर्जा प्राप्त) बच्चू कडू विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल किरण सरनाईक व धीरज लिंगाडे, विधायक यशोमति ठाकुर, रवि राणा, सुलभा खोडके, राजकुमार पटेल, बलवंत वानखडे, प्रताड अडसड व देवेंद्र भुयार, उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, संभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय, जिलाधीश सौरभ कटियार, संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देविदास पवार, उच्च शिक्षा संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलनकर व सहसंचालक नलिनी टेंभेकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ. अंजलि देशमुख ने सभी से इस गौरवपूर्ण शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button