कुलगुरु डॉ. भाले का सिनेट सदस्य डॉ. गवई ने किया सत्कार
विद्यार्थियों के हितों का सौंपा पहला निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – संत गाडगे बाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरु का पदभार अकोला कृषि विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. विकास भाले को सौंपा गया. पदभार स्वीकारते ही राज्यपाल द्बारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने डॉ. विकास भाले का संविधान उद्देशीका व संत गाडगेबाबा की दस सूत्रीय नियमावली सौंपकर उनका सत्कार किया.
इस अवसर पर पूर्व कुलगुुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, पूर्व प्र. कुलगुरु डॉ. राजेश जयपुरकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, अधिष्ठाता डॉ.एफ.सी. रघुवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मोहरील, वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. बी.डी. कराड, धनराज चक्रे, राजेंद्र इंगले, बालाधन गावंडे उपस्थित थे. प्रभारी कुलगुरु डॉ. भाले द्बारा पदभार स्वीकारते ही उन्हें विद्यार्थियों के हित में निवेदन भी डॉ. गवई ने सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि इन्क्यूबेशन फाउंडेशन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की तरीख बढायी जाए, लॉकडाउन काल में प्रकाशित किए गए सभी सायबर कैफे में बंद होने की वजह से विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन नहीं करते आया. जिसमें ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढायी जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. साथ ही प्रभारी कुलगुरु को विद्यापीठ के विकास के लिए सदा तत्पर रहने का आश्वासन भी सिनेट सदस्य डॉ.मनीष गवई ने दिया.