कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने एलआईटी नागपुर के कुलगुरु पद का जिम्मा संभाला
महाराष्ट्र के राज्यपाल व कुलपति द्वारा किया गया चयन
अमरावती /दि.2- महाराष्ट्र के राज्यपाल व राज्य के सभी विद्यापीठों के कुलपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाथे की नागपुर में श्री लक्ष्मी नारायण इनोवेशन टेक्नॉलिजिकल यानि एलआईटी विद्यापीठ के कुलगुरु पद पर चयन किया गया. यह नियुक्ति 6 माह अथवा नियमित कुलगुरु की नियुक्ति होने तक की कालावधि हेतु की गई है. इस नियुक्ति का आदेश प्राप्त होते ही कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने नागपुर स्थित एलआईटी विद्यापीठ के निवर्तमान कुलगुरु डॉ. राजू मानकर से नई जिम्मेदारी का पदभार ग्रहण किया. इस समय निवर्तमान कुलगुरु डॉ. राजू मानकर व कुलसचिव डॉ. नीरज खटी ने नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते की इस नई नियुक्ति के उपलब्ध में प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, उद्यान अधीक्षक अनिल घोम, कुलगुरु के स्वीय सहायक रमेश जाधव सहित विद्यापीठ के विविध प्राधिकरणों के सदस्य, संवेधानिक अधिकारी, शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुख, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी वृंद ने डॉ. बारहाते का अभिनंदन किया है.