अमरावती
कुलगुरु डॉ. विलास भाले की प्रादर्शिक कला विभाग को भेंट
विभाग द्वारा शुरु किए अभ्यासक्रम, विविध सुविधाओं की जांच की
अमरावती/दि.28 – संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कार्यकारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले ने विद्यापीठ में स्थापित हुए प्रादर्शिक कला विभाग को सदिच्छा भेंट देकर विभाग की जांच की. इस समय उन्होंने विभाग की ओर से शुरु किए गए अभ्यासक्रम, विविध सुविधाओं आदि बाबत जांच की. भेंट के दौरान कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, संचालक परीक्षा व मूल्यमापन मंडल डॉ. हेमंत देशमुख, प्रादर्शिक कला विभाग के समन्वयक रमेश जाधव उपस्थित थे.
कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. अनंत देव, डॉ. मोहन बोडे, डॉ. मोहन बोडे, डॉ. मनोज उज्जैनकर, प्रा. राजेश बोडे, प्रा. राहुल हलदे, प्रा. विद्या सावले, प्रा.प्रियंका जोशी, माहूरे, मनोज गावंडे, मिश्रा एवं सभी विद्यार्थियों ने परिश्रम किया. आभार प्रदर्शन रमेशश जाधव ने किया.