अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर भ्रष्टाचार के मामले में दिशभूल कर रहे है. वह समाचार पत्रों में स्पष्टीकरण देकर बदनामी करने के पहले वे उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे ऐसा सिनेट सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने कहा है. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने बुधवार को पत्रकार परिषद लेकर कुलगुरु पर आरोप लगाए थे जिसमें अपनी प्रतिक्रिया में कुलगुरु चांदेकर ने दिनेश सूर्यवंशी पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने का आरोप लगाया था. मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है तथा कुलगुरु व्यर्थ ही बदनामी कर रहे है ऐसा आरोप लगाते हुए उन्हेंं नोटिस भिजवाएगें ऐसा प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने कहा है.
प्रा. सूर्यवंशी ने कहा कि मैं पुन: एक बार अपकों आपके द्बारा किए गए गैर कानूनी व गलत व उसी प्रकार समाज के ओर भिन्न-भिन्न शैक्षणिक क्षेत्र के घटकों की जो दिशाभूल आप जो रोजाना कर रहे हो उस संबंध मे आपको सावधान कर रहा हूं. मैनें इसके पूर्व अन्य एक सामाचार पत्र के स्पष्टीकरण के संबंध में आपकों कानूनी नोटिस भेजने के संबंध में निवेदन दिया है. यह कानूनी नोटिस आपको शीघ्र ही प्राप्त होगी. एक समाचार पत्र के 22 अप्रैल 2021 के अंक में आपने पुन: एक बार दिनेश सूर्यवंशी ने समिति का काम 20 माह में पूर्ण नहीं किया. दिनेश सूर्यवंशी ने समय पर रिपोर्ट दी होती तो मैनें एक्शन ली होती ऐसा व्यक्तव्य दिया. आपके अत्यंत गैर कानूनी व समाज की उसी प्रकार विद्यापीठ के घटकों की दिशाभूल करने वाले स्पष्टीकरण के कारण विद्यापीठ की दिशाभूल हो रही है साथ ही मेरी भी बदनामी हो रही है ऐसा प्रा. सूर्यवंशी ने स्पष्ट कहा साथ ही कहा कि इस संबंध में आपको ंदूसरी नोटिस भेजूगां.